एस.एस.ए/फिल्ड यूनिट की वेब साईट :

दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्यों की सूचि
 
प्रोफाइल
भारत संचार निगम लिमिटेड भारत सरकार की एक संपूर्ण पब्लिक सेक्टर उद्यम है l यह भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अधीन ड़ी.टी.एस. (संचार सेवा विभाग) के अधीन था और 01/10/2000 मैं स्वतंत्र हुआ l यह उपभोक्ताओं को आवश्यक संचार सेवा समर्थ मूल्य मैं दे रहा है l भारत संचार निगम लिमिटेड , ओड़िशा एक परिमंडल स्तरीय इकाई है, जो ओड़िशा राज्य मैं कार्य कर रहा है l ओड़िशा परिमंडल का मुख्यालय भूबनेश्वर मैं है जिसके प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार , ओड़िशा दूरसंचार है l परिमंडल कार्य मैं सहयोग के लिए उनके अधीन महाप्रबंधक (सी.एफ.ए), महाप्रबंधक (मा सं/प्रशासन), महाप्रबंधक (सी.एम), महाप्रबंधक (एनडब्लू-सीएम ), महाप्रबंधक (वित्त) कार्यरत है l

ओड़िशा राज्य के चार और आंध्र प्रदेश, झारखण्ड, पश्चिमबंगाल राज्य है, ओड़िशा के पूर्व मैं बंगाल की खाड़ी है l ओड़िशा मैं तिस राजस्व जिले एवं तेरह दूरसंचार जिले हैं l भारत संचार निगम लिमिटेड के ओड़िशा दूरसंचार परिमंडल मैं एस.ए.जी. स्तरीय अधिकारी (महाप्रबंधक) की संख्या आठ, जे.ए.जी स्तरीय अधिकारीयों दूरसंचार जिला प्रबंधकों की संख्या चार एवं एस.टी.एस.(दूरसंचार जिला इंजिनियर) की संख्या एक हैं l
राजस्व के रूप मैं प्रचलित दूरसंचार जिले
क्र.संदूरसंचार जिलाराजस्व जिला
1बालेश्वरबालेश्वर, भद्रक
2बारीपदामयुरभंज
3ब्रह्मपुरगंजाम, गजपति
4भाबनिपाटनाकालाहांडी, नुआपाड़ा
5भुबनेश्वरपूरी, खोर्द्धा, नयागढ़
6बलांगीरबलांगीर, सोनपुर
7कटककटक, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर
8ढेंकानालढेंकानाल, अनुगुल
9केन्दुझरकेन्दुझर
10कोरापुटकोरापुट, रायगडा, मालकानगिरी, नवरंगपुर
11फुलबाणीफुलबाणी, बौद्ध
12राउरकेलासुंदरगड
13संबलपुरसंबलपुर,बरगड़, झारसुगुडा, देवगड़
भारत संचार निगम लिमिटेड, ओड़िशा परिमंडल ग्राहकों को कई प्रकार की दूरसंचार सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है , जैसे लेंडलाइन, आई.एस.डी. एन, मोबाइल (२जी एबं ३जी) बिल, वाई -मैक्स, इंटरनेट, ब्रदबैंड, एम्.एल.एल.एन,लीज्ड लाइन,एम्.पि.एल.एस.,वी.पी.एन.,आई.एन. एवं अन्य वैल्यु एडेड सेवाएँ आदि अपनी विशाल एवं विस्तृत नेटवर्क द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाएँ भारत के कोने कोने मैं रहनेवाले ग्राहकों के पास पहुँचने मैं सक्ष्यम है l